chhath puja: छठ पूजा में साथ आए लोगों के लिए बनाए सेल्फी प्वाइंट, लोगों ने सहेजीं यादें - chhath puja in Hazaribag
हजारीबागः जिले में आस्था का महापर्व छठ (chhath puja) बुधवार को उल्लास से मनाया गया. इसको लेकर शहर में खास तौर से तैयारी की गई थी. आकर्षक साज-सज्जा की गई थी. जिससे रात में दूधिया रोशनी से हजारीबाग नहा उठा. इधर छठ पूजा 2021 (chhath puja 2021) की यादें सहेजने के लिए 1 दर्जन से अधिक जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे. जहां पर तमाम लोग सेल्फी लेते नजर आए.