झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

कोडरमा स्ट्रांग रूम की दो लेयर सुरक्षा व्यवस्था, 22 मई को सुबह 8 बजे से होगी मतों की गिनती - पॉलीटेक्निक कॉलेज में वज्र गृह

By

Published : May 20, 2022, 5:28 PM IST

कोडरमा में बीते दिन संपन्न हुए चुनाव के बैलट बॉक्स को कोडरमा के पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए वज्रगृह में सुरक्षित रख दिया गया है. 22 मई को कोडरमा के पॉलीटेक्निक कॉलेज में ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गिनती की जाएगी. काउंटिंग को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं. आपको बता दें कि कोडरमा के डोमचांच, मरकच्चो और सतगावां प्रखंड के 542 मतदान केंद्रों पर 19 मई को चुनाव सम्पन्न कराए गए थे. तीनों प्रखंड के बैलट बॉक्स को अलग-अलग काउंटर में कलेक्ट कर पॉलीटेक्निक कॉलेज के अलग-अलग हॉल में बनाए गए सेक्टर में रखा गया है. कोडरमा के पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही वज्रगृह के 1 किलोमीटर दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से पूरे पॉलटेक्निक कॉलेज परिसर में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जहां बैलट बॉक्स रखा गया है. वहां खास तौर पर सीसीटीवी कैमरे द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. जिले के वरीय पदाधिकारी कंट्रोल रूम से वज्रगृह की गहनता से जांच कर रहे हैं. इसके अलावा वज्रगृह कैंपस में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है. आईडी कार्ड से पहचान कर सक्षम लोगों को हो वज्रगृह कैंपस में एंट्री दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details