न्यू मधुबन कोल वाशरी का निर्माण कार्य सुरक्षा गार्डों ने किया ठप, बकाया वेतन की कर रहे मांग - धनबाद की खबर
धनबाद: न्यू मधुबन कोलवाशरी में कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया है. पिछले तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने से नाराज कर्मियों ने एचइसी कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निर्माण कार्य बाधित कर दिया है. प्रदर्शन करने वाले सुरक्षाकर्मी का कहना है कि 51 सुरक्षाकर्मी एचइसी के न्यू मधुबन कोलवाशरी में तैनात हैं लेकिन किसी को वेतन नहीं दिया जा रहा है. कर्मियों ने प्रबंधन से जल्द से जल्द वेतन देने की मांग की है.