धनबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को किया नाकाम - Dhanbad news
धनबाद: गुरुवार को तोपचांची थाना क्षेत्र के गणेशपुर के पास जंगली इलाकों में तालाटूंगरी पहाड़ी के पास सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री प्राप्त हुई है (Huge Amount Of Explosives Recovered In Dhanbad). कमांडेंट अच्युतानंद 154 वीं बटालियन के निर्देश पर यह सर्च अभियान चलाया गया. इस सर्च अभियान की अगुवाई दलजीत सिंह भाटी कर रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बंकर में सभी विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी. विस्फोटक सामग्री में जिलेटिन के छड़, 45 डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक चार और नन इलेक्ट्रिक 5 विस्फोटक प्राप्त हुए हैं. इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री किस मकसद से रखी गई थी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि ये जरुर कहा जा रहा है कि समय रहते सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है. सर्च अभियान के दौरान संजीव कुमार सहायक कमांडेंट, वासुदेव निरीक्षक रतनलाल, तोपचांची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, सिपाही केस राम मीणा, उप निरीक्षक गुरूमेल सिंह , एसआई अनिल विद्यार्थी तथा सी कंपनी के अन्य अधिकारी एवं जवान शामिल थे.