Video: मेन रोड में सुरक्षा तैनात, जुमे की नमाज को लेकर स्थिति सामान्य - सुरक्षा बलों की तैनाती
रांची में हिंसा के बाद प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. मेन रोड में सुरक्षा तैनात है, शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर स्थिति सामान्य रही. क्योंकि यहां पहले से ही सुरक्षा बलों की तैनाती (security deployed regarding friday Namaz) कर दी गयी थी. फिलहाल मेन रोड में स्थिति सामान्य है. यहां पर सुरक्षा की जिम्मेदारी डीएसपी रैंक के अधिकारी को दी गयी है. 10 जून को हुई हिंसक झड़प के बाद एक सप्ताह से प्रशासन लगातार मेन रोड इलाके की निगरानी कर रही है. खासकर के मेन रोड के सर्जना चौक के पास हनुमान मंदिर के पास सुरक्षा के विशेष इंजताम किए गए हैं. वाटर कैनन की गाड़ियां, आंसू गैस समेत तमाम बंदोबस्त किए गए हैं. इसके अलावा सर्जना चौक के हनुमान मंदिर से लेकर अलबर्ट एक्का चौक के काली मंदिर तक विशेष नजर रखी जा रही है. इन इलाकों में रैफ के जवान, जैप, जिला पुलिस, आईआरबी के फोर्स को अधिकारियों के द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. कोई भी उपद्रवी हनुमान मंदिर और काली मंदिर के पास माहौल को खराब ना कर सके.