Video: रांची में दूसरे चरण की वोटिंग, पिठोरिया पंचायत में मतदान जारी - Panchayat elections in Jharkhand
रांची में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. रांची के पांच प्रखंडों में वोटिंग हो रहा है. जिसमें बेड़ो, लापुंग, इटकी, नगड़ी और कांके प्रखंड शामिल है. राजधानी रांची से सटे पिठोरिया पंचायत में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. युवाओं और महिलाओं से लेकर बुजुर्ग वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. पंचायत चुनाव में कई युवाओं ने पहली बार वोट डाला है. मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी स्वास्थ्यकर्मी अलर्ट नजर आ रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी पर तुरंत निपटारा किया जा सके.