देवघर में ट्रैक्टर के उड़ गए परखच्चे, चालक का बाल भी नहीं हुआ बाका, जानिए कैसे - देवघर न्यूज
देवघरः मोहनपुर थाना क्षेत्र के आघूनवा के पास बोलेरो और ट्रैक्टर में आमने सामने की टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जबर्दश्त थी कि ट्रैक्टर तीन भाग में बंट गया. जबकि बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बारात से वापस लौट रहे बोलेरो ने ट्रैक्टर को सामने से टक्कर मार दी. वहीं गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक को इस टक्कर में कोई चोट नहीं आई है. जबकि बोलेरो में सवार कुछ लोगो को गंभीर चोट आई है. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंच कर मोहनपुर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है.