झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

नगर निगम की नाकामियों को छिपाने के लिए सड़क पर उतरे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष: पुरेन्द्र नारायण सिंह - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Apr 29, 2022, 11:30 AM IST

सरायकेलाः निगम क्षेत्र में पानी-बिजली और भ्रष्टाचार को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आंदोलन किया था. जिसे लेकर आदित्यपुर विकास समिति के अध्यक्ष और राजद नेता पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि यह जनता को बेवकूफ बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में जब अक्षेस का घेराव किया तो आदित्यपुर में नगर निगम को क्यों छोड़ा गया. यदि नगर निगम जनता को पानी देने में असमर्थ है तो आदित्यपुर विकास समिति एक सप्ताह बाद मानसून तक यहां दो टैंकर से जलापूर्ति कराएगी. नगर निगम में तो भाजपा के ही माननीय मेयर और डिप्टी मेयर सहित ज्यादातर भाजपा समर्थित पार्षदगण है. भाजपा निगम में अपने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के विफलताओं को छुपाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि, यदि भाजपा और प्रदेश अध्यक्ष निगम के समस्याओं का सच में समाधान चाहते हैं तो इन्हें विगत 4 सालों से निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद पर काबिज इनके नेताओं की जमकर क्लास लगानी चाहिए ताकि, सड़क, बिजली और पानी जैसे गंभीर समस्याओं का समाधान हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details