जामताड़ा के सोनबाद गांव में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पुनर्मतदान, बैलेट पेपर में गड़बड़ी के कारण रद्द हुआ था चुनाव - जामताड़ा की खबर
जामताङा: जिले में सोनबाद गांव में बूथ संख्या 94 पर पुनर्मतदान हो रहा है. पंचायत समिति सदस्य के बैलट पेपर में गड़बड़ी के कारण 27 मई को हुए चौथे चरण के पंचायत चुनाव को रद्द कर दिया गया था. आज (29 मई 2022) कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान किया जा रहा है. ग्रामीण मतदाताओं ने कहा कि कि अपने पंचायत में जनप्रतिनिधि से पंचायत का विकास और उनकी समस्या के निदान की उम्मीद रखते हैं. बता दें कि सोनबाद पंचायत के बूथ नंबर 94 में पंचायत समिति सदस्य के रूप में 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. 27 मई को हुए चुनाव में जब ग्रामीण मतदाता पंचायत समिति सदस्य वोट डालने गए तो बैलट पेपर में उनका नाम ही गायब था. जिसकी शिकायत के बाद चुनाव को रद्द कर आज पुनर्मतदान कराया जा रहा है.