VIDEO: स्वास्थ्य मंत्री ने रथ खींचकर राज्यवासियों के लिए की खुशहाली की कामना - बिष्टुपुर राम मंदिर
जमशेदपुर में रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई. शहर के बिष्टुपुर राम मंदिर, मानगो हनुमान मंदिर के अलावा पंचायत इलाके में रथ यात्रा निकाली गई. रथ यात्रा में हजारों की संख्या महिलाएं पुरुष और बच्चे शामिल हुए. करोना काल में पिछले 2 साल गाइडलाइन के तहत रथ यात्रा नहीं निकाली गई. 2 साल बाद भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई है जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. रथ पर महाप्रभु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और उनकी बहन सुभद्रा विराजमान थे. रथ के दोनों तरफ मोटी रस्सी लगाई गई थी जिसे पकड़ कर श्रद्धालु खींच रहे थे. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अपनी पत्नी सुधा के साथ मानगो से निकाली जाने वाली रथ यात्रा में शामिल हुए. पूजा अर्चना करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री अपनी पत्नी के साथ रथ को भी खींचा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज का दिन पवित्र दिन है. भगवान जगन्नाथ से राज्यवासियों की खुशहाली राज्य में समृध्दि और शान्ति की कामना की है.