झारखंड में स्थानीय नीति को लेकर मंत्री रामेश्वर उरांव का बड़ा बयान, कहा- खनन और व्यवसाय के लिए भी होगी स्थानीय नीति - local policy in jharkhand
पलामू: झारखंड में स्थानीय नीति को लेकर राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि स्थानीय नीति सिर्फ नौकरी के लिए नहीं बनेगी बल्कि झारखंड में खनन और व्यवसाय के लिए भी स्थानीय नीति बनायी जाएगी. उन्होंने कहा कि बाहर का व्यक्ति झारखंड में क्यों खनन करेगा. मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि 1932 का खतियान सिर्फ आधार नही हो सकता है. स्थानीयता के लिए जमीन के साथ कई और आधार हैं. मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि स्थानीय नीति को लेकर सीएम जल्द ही एक कमेटी की घोषणा करेंगे. यह कमेटी ही स्थानीय नीति तय करेगी.