रांची में राशन दुकान में छापेमारी, 15 किलो गांजा सहित कई नशीली चीजें बरामद - Ranchi News
Ranchi Police ने राजधानी के तुपुदाना इलाके में लंबे से चल रहे नशे के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. जहां नशे का सौदागर राशन दुकान की आड़ में नशे का काला कारोबार कर रहा था. मामले की जानकारी रांची एसएसपी को मिली जिसके बाद हटिया डीएसपी के नेतृत्व में 5 थानों की पुलिस ने राशन दुकान में छापेमारी की और नशे के एक बड़े नशा अड्डे का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपी राशन दुकान संचालक घुरन महतो और उसके दामाद संदीप महतो को गिरफ्तार कर लिया. राशन दुकान से पुलिस को करीब 15 किलो गांजा, नशीली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता मिली है. साथ ही नशीली गोलियां, नशीले इंजेक्शन, प्रतिबंधित सिरप कोरेक्स सहित अन्य सिरप और हुक्का भी बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई को हटिया डीएसपी राजा मित्रा की अगुवाई में अंजाम दिया गया है. इस छापेमारी में 5 थानों की पुलिस भी शामिल थी जिसमे जगन्नाथपुर, धुर्वा, अरगोड़ा, सुखदेव नगर और तुपुदाना पुलिस शामिल थी.