Video: लातेहार के राहुल ने मैट्रिक के रिजल्ट में स्टेट टॉप टेन में बनाई जगह - Latehar news
लातेहार का राहुल मैट्रिक के रिजल्ट में स्टेट टॉप टेन में जगह बनाई है. इस वर्ष भी जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में लातेहार के छात्र राहुल रंजन तिवारी ने 97.8% अंक हासिल कर राज्य भर के टॉप 10 छात्रों की सूची में सातवें स्थान पर रहा. राहुल लातेहार जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र है. राहुल काफी प्रतिभावान छात्र रहा है. ईटीवी से बात करते हुए राहुल ने कहा कि लगातार परिश्रम और रूटीन बना कर पढ़ाई करने से उसे बेहतर रिजल्ट हासिल करने में काफी सहायता मिली है. राहुल ने कहा कि वह आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है. राहुल ने कहा कि उसके इस सफलता में उसके माता-पिता और परिजनों के अलावा गुरुजन तथा मित्रगण का सहयोग काफी महत्वपूर्ण रहा है. राहुल अपने विद्यालय तथा अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि रूटीन बना कर पढ़ाई करने से बेहतर रिजल्ट हासिल करने में काफी सहायता मिलती है. राहुल ने कहा कि शिक्षा को कभी तनाव के रूप में नहीं लेना चाहिए. लातेहार सरस्वती विद्या मंदिर के शत प्रतिशत छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि विद्यालय से ईश्वर स्कूल 120 छात्र छात्राएं मैट्रिक के परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमें सभी छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुए. लातेहार जैसे पिछड़े जिले छात्र के द्वारा ऐसी सफलता हासिल करने से जिले का नाम रोशन हुआ है. ज्ञात हो कि मैट्रिक की परीक्षा में राज्य भर में कुल 6 छात्र-छात्राओं को 490 अंक प्राप्त हुए हैं. वही लातेहार के राहुल को कुल 489 अंक प्राप्त हुए.