Ranchi violence: रांची में हिंसा के बाद आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, ऑटो नहीं चलने से रेलवे स्टेशन पर फंसे सैंकड़ों यात्री - रांची में हिंसा
रांची: राजधानी रांची में हुई हिंसा (Ranchi violence) के बाद आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरे रांची में धारा 144 लागू कर दिया गया है. जिले की सभी दुकानें बंद है, लोग अपने अपने काम छोड़कर घरों पर बैठे हुए हैं. इस बीच सबसे ज्यादा परेशान दूसरे शहरों और राज्यों से आने वाले यात्री (Passengers amid Ranchi violence) हैं, जो रांची और हटिया रेलवे स्टेशन में फंसे हुए हैं. चंद किलोमीटर की दूरी के लिए भी यात्रियों को ऑटो या रिक्शा नहीं मिल रहा है. आईए जानते हैं हटिया स्टेशन पर फंसे हुए लोगों की क्या हालत है और वे कैसे रांची की इस भयावह स्थिति से बाहर निकलेंगे.
Last Updated : Jun 12, 2022, 7:59 AM IST