Video: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का रांची एयरपोर्ट पर स्वागत में जुटी बीजेपी - Ranchi news
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू रांची आ रही हैं. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की तैयारी की गयी है. इसके लिए बीजेपी नेता उनकी अगुवाई के लिए मौजूद हैं. राष्ट्रपति चुनाव में अपने पक्ष में समर्थन की अपील करने के लिए वो सोमवार को रांची आ रही हैं. एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रूप में नाम घोषित होने के बाद द्रौपदी मुर्मू झारखंड आ रही हैं. द्रौपदी मुर्मू के स्वागत में पहुंचे बीजेपी नेता ललित ओझा ने बताया कि उनकी जीत पहले से ही सुनिश्चित हो चुकी है. सिर्फ एनडीए ही नहीं बल्कि दूसरे पक्ष के भी लोग उनके पक्ष में वोट करने के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि द्रौपदी मुर्मू सिर्फ एनडीए के नेताओं के साथ ही नहीं बल्कि विपक्ष के नेताओं से भी अपने पक्ष में वोट मांगेगीं. भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं को उम्मीद है कि सभी पक्ष के लोग वोट करेंगे और राष्ट्रपति पद पर सुशोभित करने के लिए उन्हें मदद करेंगे. एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं. यहां सीआईएसफ, आईआरबी जिला पुलिस सहित कई सिक्योरिटी फोर्स उनकी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं.