पंचायत चुनाव 2022: लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह, दिव्यांग कर्मी भी बढ़-चढ़कर ले रहे हैं हिस्सा - झारखंड न्यूज
हजारीबाग में लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह देखने को मिल रहा है. पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह से ही पोलिंग पार्टी अपने अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो रहे हैं. इस दौरान दिव्यांग पोलिंग पार्टी में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. हजारीबाग ईचाक में सेवा देने वाले दिव्यांग कर्मी चकुशा में मतदान कराएंगे. अजय कुमार मेहता बताते हैं कि उन्होंने सभी चरण के प्रशिक्षण भी इस दौरान कराया और आज उत्साह के साथ चुनाव कराने जा रहे हैं. उनका कहना है कि दिव्यांगता कभी भी मार्ग में बाधा नहीं आती है, अगर आप उत्साह के साथ काम करें तो. प्रेजाइडिंग अफसर राजेश कुमार का कहना है कि हमारे ये टीम मेंबर हैं. जब मैंने इन्हें पहली बार देखा तो समझ में नहीं आया कि आखिर ये दिव्यांग है और कैसे मतदान करवाएंगे. लेकिन जब मैंने इनसे बात की तो देखा कि उनके उत्साह में किसी भी तरह की कमी नहीं है. ये चाहते भी है कि मुझे मतदान काम में लगाया जाए. राजेश कुमार का यह भी कहना है पहले हम लोगों ने इनकी स्थिति को देखते हुए पदाधिकारियों को कहा कि दूसरे व्यक्ति को टीम में दें .लेकिन इनसे बात किया हुआ हर एक शब्द मुझे आकर्षित किया.