पाकुड़ में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को मिला IED से बचाव का प्रशिक्षण, देखें वीडियो
पाकुड़: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी पुलिसकर्मियों, अधिकारियों को आईईडी से बचने और दूसरों को बचाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिले के सभी थाना और ओपी पहुंच कर ट्रेनर सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी और मृत्युंजय पाठक ट्रेनिंग दे रहे हैं. प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक सनातन मांझी ने बताया कि हाल के दिनों में पंचायत चुनाव है और इसी के मद्देजनर विशेष रूप से आईईडी का प्रशिक्षण पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को दी जा रही है. ट्रेनर ने कहा कि प्रशिक्षण में कर्मियों और अधिकारियों को गश्ती, लौंगरेंज पेट्रोलिंग, पोलिंग पार्टी को पहुंचाने और वापस लाने के दौरान यदि कहीं रास्ते में आईईडी मिलती है तो उससे खुद के साथ साथ दूसरे को बचाने, सावधानी बरतने, इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी के अलावे बम निरोधक दस्ता को देने, रास्ते बदल कर आने जाने, आईईडी की पहचान आदि के बारे में विस्तार से बताया गया.