1932 आधारित खतियान का दिल खोल कर स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी, खूब उड़े गुलाल - 1932 आधारित खतियान का दिल खोल कर स्वागत
गिरिडीह: राज्य कैबिनेट ने 1932 आधारित स्थानीय नीति (1932 khatiyan best sthaniya niti in Jharkhand), ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. कैबिनेट ने आंगनबाड़ी केंद्र की दीदियों को भी तोहफा दिया है. सरकार के इन निर्णयों से लोगों में खुशी देखी जा रही है. गुरुवार को झामुमो ने जुलूस निकाल कर अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई तो मिठाइयां भी बांटी गयी. जुलूस में आंगनबाड़ी सेविका भी शामिल थी. इस कार्यक्रम में झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत कई नेता भी मौजूद थे. विधायक ने शहर के जेपी चौक के पास लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जन-जन की आकांक्षा को पूरा करने का काम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया है. उन्होंने ये भी कहा कि आगे भी राज्य और यहां के लोगों के हित में सरकार निर्णय लेगी.