देखें Video: रांची में बिजली संकट से लोग परेशान - Ranchi news
रांची में बिजली संकट गहरता जा रहा है. पिछले एक सप्ताह से लगातार बिजली की समस्या है, 24 घंटे में पांच से सात घंटे बिजली गुल रहती है. इससे आमलोग काफी परेशान हैं. यह समस्या कोई एक-दो मोहल्ले की नहीं हैं, बल्कि दर्जनों मोहल्ले की है. स्थानीय लोग बताते हैं कि सुबह से देर रात्रि तक बिजली की आंख मिचौली का खेल जारी रहा है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी पीने के पानी की हो रही है. इसके साथ ही फ्रीज भी बंद होने से सामान खराब हो रहे हैं. छात्र-छात्राओं को पढ़ने में दिक्कत हो रही है. इसके बावजूद बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जा रही है.