देवघऱ में पीएम मोदी ने दी अरबों की सौगात, जानिए लोगों ने क्या कहा - झारखंड न्यूज
देवघरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर में बने नवनिर्मित एयरपोर्ट उद्धघाटन करने बाद सीधे बाबा मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना करने के बाद देवघर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित किया. वहीं मोदी की एक झलक पाने के लिए और उनके भाषण को सुनने के लिए लाखों की भीड़ जमा हुई थी. प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए बाबा नगरी की जनता काफी उत्सुक थी. प्रधानमंत्री का भाषण सुन लोग काफी खुश नजर आये. वहीं बाबा नगरी की जनता ने एम्स और एयरपोर्ट के लिए मोदी को धन्यवाद कहा. साथ ही कहा कि हमलोग कब से प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए काफी उत्साह थे प्रधानमंत्री को देखने के साथ ही जीवन धन्य हो गया.