झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

रांची में लगातार बढ़े रहे अपराध, कारोबारी की हत्या के बाद आम लोगों में दहशत - Ranchi Crime News

By

Published : Jun 9, 2022, 8:02 PM IST

रांची: राजधानी रांची में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर अब आम लोग भी दहशत में हैं. मंगलवार को राजधानी के मेन रोड स्थित दिन-दहाड़े सर्राफा व्यापारी की हत्या (Businessman Murdered in Ranchi) के बाद राजधानी के लॉ एंड ऑर्डर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के लोगों से बात की तो लोगों ने बताया कि रांची में जिस तरह से लगातार आपराधिक घटनाएं (Crime in Ranchi) हो रही है, उसे देख अब पुरुष भी देर शाम घर से निकलने से परहेज करने लगे हैं. रांची की महिलाएं बताती हैं कि जिस तरह से आए दिन हत्याएं, लूट, चैन स्नैचिंग आदि घटनाएं देखने को मिल रही है इससे हमें घर से निकलने में अब डर लग रहा है. सूरज ढलने से पहले हम घर लौटने की कोशिश करते हैं. वहीं पुरुषों का कहना है कि वे जान हथेली पर लेकर व्यापार करने को मजबूर हैं. उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग करते हुए कहा कि विभिन्न चौक चौराहों और मोहल्लों में पुलिस पेट्रोलिंग की गस्ती बढ़ाई जाए ताकि आम लोग सुरक्षित महसूस कर सकें. स्थानीय नेता मुखर्जी ने कहा कि शहर में लगातार बढ़ रही घटनाएं सीधे पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details