Video: देखिए, पिकअप वैन पलटने पर टमाटर की लूट - धनबाद नेशनल हाइवे
धनबाद में सड़क हादसा हुआ, जिसमें जीटी रोड पर धनबाद नेशनल हाइवे तोपचांची बांका पुल के पास पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. पिकअप वैन में टमाटर लदा था. हादसे में टमाटर सड़क पर बिखर गया. जिसके बाद मौके पर टमाटर की लूट मच गयी. ग्रामीण सड़क पर जमा हो गए और जमकर लोगों ने टमाटर लूटे. पिकअप वैन संख्या WB 37D 8044 बिहार के सासाराम से टमाटर लेकर पश्चिम बंगाल के हुगली के लिए रवाना हुई थी. घटना को लेकर वाहन के खलासी ने बताया कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो चुका था. गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी है.