कोडरमा में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को मिली राहत, झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से मौसम हुआ सुहाना - कोडरमा न्यूज
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 अप्रैस से मौसम में बदलाव होने की संभावना व्यक्त की थी. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार कोडरमा में शनिवार दोपहर मौसम का मिजाज बदला और आसमान में बादल घुमड़ने लगे. इसके बाद तेज बारिश से साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई. करीब घंटे हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. पिछले 10 दिनों से कोडरमा का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है, लेकिन बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.