देखें Video: अंधविश्वास में लोग कर रहे बसखुखड़ी की पूजा
आधुनिकता के इस दौर में आज भी अंधविश्वास की जड़ें मजबूत हैं. यही कारण है कि कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के चिलोडीह गांव में कटे पेड़ के जड़ से निकले बसखुखड़ी को लोग देवी देवता मानकर पूजा अर्चना करने लगे हैं. जन्माष्टमी के दिन से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश का अवतार मानकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. बता दें कि आमतौर पर बारिश के दिनों में लकड़ी की कुन्नी और कटे पेड़ में बसखुखड़ी निकल जाता है. पूजा करने पहुंची महिलाओं ने बताया कि बसखुखड़ी का इतना बड़ा स्वरूप कभी नहीं देखा गया है. इसे लोग दैविक शक्ति मानकर पूजा कर रहे हैं. पुजारी ने बताया कि गौरी नदी के किनारे इस बसखुखड़ी के स्वरूप में भगवान शिव विराजे हैं, जिसके दर्शन के लिए लोग उत्साहित होकर पहुंच रहे हैं.