Video: जसीडीह रेलवे स्टेशन के लिफ्ट में फंसे यात्री, करीब एक घंटे तक रहे परेशान - Deoghar news
जसीडीह रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा को लेकर लिफ्ट लगाया गया है. शुक्रवार को कुछ यात्री प्लेटफॉर्म संख्या एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए लिफ्ट का सहारा लिया. लेकिन यात्री जैसे ही लिफ्ट में चढ़े, वैसे ही लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई. इससे कई यात्री फंस गये (Passengers trapped in lift) और अंदर परेशान होने लगे. लिफ्ट में फंसे यात्रियों ने फोन से अन्य लोगों को सूचना दी. इसके बाद रेलवे अधिकारी को लिफ्ट खराब होने की जानकारी मिली. रेलवे प्रशासन आनन फानन में इंजीनियर के साथ पहुंचे और लिफ्ट में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया.