VIDEO: मांडर उपचुनाव 2022 में बनाए गए हैं 38 पर्दानशीं बूथ, जानिए क्या रहा वहां का हाल
रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mander assembly by election) शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. मांडर विधानसभा उपचुनाव में मतदान करने वालो में एक बड़ी आबादी मुस्लिम महिलाओं की है. ऐसे में महिलाएं नकाब पहनकर मतदान के लिए आती हैं. ऐसे में बोगस वोटिंग को रोकने के लिए 38 पर्दानशीं बूथ बनाए (veiled booth built for voting) गए हैं. महिला मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए, उनको अपनी पहचान साबित करने के लिए पुरुष कर्मचारियों का सामना करना ना पड़े इसके लिए उनकी पहचान के लिए महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
Last Updated : Jun 23, 2022, 4:56 PM IST