झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

नव पत्रिका पूजा विधान संग निकाली पालकी शोभा यात्रा, माता की पूजा अर्चना की धूम - माता की पालकी शोभा यात्रा

By

Published : Oct 2, 2022, 11:09 PM IST

धनबाद: रविवार को शारदीय नवरात्रि को सप्तमी तिथि है. धनबाद में सप्तमी तिथि पर नव पत्रिका की पूजा होती है. नव पत्रिका अनुष्ठान के साथ नवरात्रि में कोयलांचल के कई इलाकों में मां की पूजा का शुभारंभ हुई है. इसी को लेकर बाघमारा के कतरास कॉलेज मैदान में दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत नवपत्रिका पूजा विधान (Palki Shobha Yatra dhanbad )के साथ माता की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक ढुलू महतो मौजूद रहे. ढोल-नगाड़ों के साथ सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने नाचते- झूमते इस शोभा यात्रा में भाग लिया. शोभा यात्रा आयोजन स्थल से प्रारंभ होकर कतरास राजा तालाब तक पहुंची. यात्रा के जरिये तालाब से कलश में जल भर कर पूजा पंडाल तक लाया गया और इसके साथ ही विधिविधान के साथ माता की पूजा अर्चना शुरू की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details