झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

VIDEO: लोकसभा में पलामू सांसद ने उठाया सुखाड़ का मामला, कहा- फसल पैटर्न के लिए विशेष टास्क फोर्स का हो गठन - झारखंड न्यूज

By

Published : Jul 27, 2022, 5:13 PM IST

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान पलामू गढ़वा एवं राज्य के अन्य जिले में सुखाड़ के मामले को उठाया. इस दौरान लोकसभा में बोलते हुए पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि वे केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि झारखंड के किसानों को हुई आर्थिक क्षति का आकलन किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य में वर्षा पैटर्न में बदलाव के चलते वैकल्पिक फसल पैटर्न और विधियों के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाए. लोकसभा में बोलते हुए सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि झारखंड एक सुखाड़ राज्य रहा है. 2022 में जून में 36.1 जबकि जुलाई में 44.3 एमएम बारिश हुई है. झारखंड के पांच जिले पलामू, गढ़वा, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ में बारिश की स्थिति अच्छी नहीं है. जिस कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जुलाई महीने में खरीफ फसल लक्ष्य के अनुसार मात्र 19 प्रतिशत ही लगाई गई है. झारखंड 135917 हेक्टेयर में बिचड़ा डालने का लक्ष्य रखा गया था जबकि मात्र 25865 हेक्टेयर में ही बिचड़ा डाला जा सकता है. लोकसभा में उन्होंने कहा कि 2022-23 के लिए खरीफ मौसम के दौरान बारिश की भारी कमी को देखते हुए झारखंड राज्य को सुखाड़ घोषित करने की जरूरत है. आने वाले महीनों में राज्य में खाद्य संकट को दूर करने और मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध करवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details