मुस्लिम बहुल इलाकों में शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश, ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से साझा की अपनी राय - झारखंड समाचार
जामताड़ा: जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को अवकाश रहने के मामले में ग्रामीणों का कहना है कि यह बहुत पहले से ही उर्दू विद्यालय है. पहले उर्दू की पढ़ाई होती थी और शुक्रवार को यहां अवकाश रहता था. ग्रामीणों ने बातचीत में यह खुलासा किया कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है, शिक्षक मनमौजी करते हैं. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी यहां निरीक्षण करने भी नहीं पहुंचते हैं.