देखें Video: खेल-खेल में एक भाई की हुई मौत, सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्र से निकाल की जांच - Kodarma news
कोडरमा के डोमचांच थाना के गैठीबाद में पप्पू राणा के दो बेटे खेल रहे थे. इसी दौरान बड़ा बेटा नुकीले चीज पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद डर से छोटा भाई भाग गया है. हालांकि, परिजनों ने बच्चे को दफना दिया, लेकिन घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराया. डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने बताया कि इस घटना में किसी का कोई दोष नहीं है. दोनों भाइयों के बीच आपसी खींचतान में यह घटना घटी है.