गुमला में झाड़ी में मिला नवजात बच्चा, प्लास्टिक की थैली में था बंद - Palkot CHC
गुमला: जिले के पालकोट इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है. जहां एक नवजात शिशु झाड़ी से बरामद किया गया है. बच्चे को प्लास्टिक में लपेटकर झाड़ी में फेंक दिया गया था. पत्ता चुनने आयी एक महिला ने रोने की आवाज सुनने पर उस बच्चे को प्लास्टिक से निकालकर पालकोट सीएचसी में भर्ती कराया गया. नवजात की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल उसका इलाज चिकित्सकों की देखरेख में हो रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. नवजात किसका है और वो झाड़ी में कैसे आया इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.