बगोदर के हरिहरधाम मेंं आषाढ़ शुक्ल द्वितीया पर नवग्रह शांति यज्ञ का आयोजन, जन कल्याण की कामना - giridih news
गिरिडीहः बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के उपलक्ष्य में नवग्रह शांति यज्ञ का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से ईश्वर से विश्व शांति और जन कल्याण की कामना की गई. इस मौके पर विशेष पूजन और हवन किया गया. इसके बाद ब्राह्मण भोजन और प्रसाद वितरण किया गया. बता दें कि आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के मौके पर यहां प्रत्येक साल नवग्रह शांति यज्ञ का आयोजन किया जाता है. इसकी शुरुआत मंदिर के संस्थापक रहे अमरनाथ मुखोपाध्याय के द्वारा की गई थी. मंदिर के प्रबंधक भीम यादव के अनुसार मंदिर के संस्थापक रहे अमरनाथ मुखोपाध्याय के द्वारा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के मौके पर 1961 ई में नवग्रह यज्ञ की शुरुआत की गई थी. उस समय से इसका आयोजन होता आ रहा है. इस उपलक्ष्य में बाबा भोले की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की गई. विश्व व जन कल्याण के लिए नवग्रह शांति यज्ञ का आयोजन होता है. पंडित मुरलीधर शर्मा के द्वारा अनुष्ठान कराया गया. जबकि अरूण पांडेय, गौरीशंकर पांडेय, राजकुमार मिश्रा, कालीचरण पांडेय, द्वारिका पांडेय आदि ने धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न करने में सहयोग किया. नवग्रह शांति यज्ञ में पुजारी( यजमान) के रूप में जिप सदस्य दुर्गेश कुमार बैठे थे.