झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

सलमान और शाहरूख सुल्तान से छूटे पीछे, नखरे बेहिसाब - बकरीद 2022

By

Published : Jul 9, 2022, 3:45 PM IST

रांची: बकरीद पर बकरा बाजार में तेजी आ जाती है. इस दौरान अच्छी कीमत मिलने को लेकर पशु पालक आशान्वित रहते हैं और कुर्बानी के लिए बकरे बेचने की कोशिश करते हैं. इसके लिए अच्छी नस्ल के बकरे बाजार में आते हैं. बकरों को अच्छे ढंग से पाला भी जाता है. विक्रेता इन बकरों के लोकप्रिय नाम भी रखते हैं, जिनकी कीमत और नाम दोनों लोगों को आकर्षित करते हैं. लेकिन इस साल रांची के बकरा बाजार में कीमत के लिहाज से सलमान और शाहरूख पीछे छूट गए हैं. इस साल बकरा बाजार में सुल्तान नाम का बकरा एक लाख 10 हजार की कीमत में बिक रहा है. इस बकरे में कई खरीदार दिलचस्पी भी दिखा चुके हैं. इस बकरे के नखरे भी कम नहीं हैं. यह घास खाने की जगह इंसानों की तरह गरम रोटी खाना पसंद करता है. बकरा मालिक ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से इस बकरे को पाल रहे हैं. कोरोना की वजह से 2 साल तक बाजार में इसे नहीं उतारा लेकिन अब इसे बाजार में बेचने के लिए लाए हैं तो खरीदार एक लाख से ज्यादा रुपये देने को तैयार हैं. बकरीद के बाजार में इस वर्ष राजधानी में सबसे महंगा महंगा बकरा सुल्तान ही बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details