भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा, संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाने वाले सीएम करने लगे रिसोर्ट पॉलिटिक्स - Giridih news
राज्य की राजनीतिक हालात पर एक तरफ कांग्रेस और झामुमो है तो दूसरी तरफ बीजेपी. दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है. झारखंड में उत्पन्न राजनीति संकट पर बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने हेमंत सरकार पर सवाल उठाया है. मधुबन में आयोजित बीजेपी के प्रदेश प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार संवैधानिक संस्था पर सवाल उठा रहे हैं. जबकि वे खुद मुख्यमंत्री इन्हीं संवैधानिक व्यवस्था के माध्यम से चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाने वाले मुख्यमंत्री रिसोर्ट पॉलिटिक्स करने लगे हैं. महागठबंधन के विधायक बैग लेकर निकल रहे हैं. आखिर ये लोग भाग क्यूं रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम ने खनन पट्टा लिया था, उस वक्त उन्हें सोचना चाहिए था.