झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: जमशेदपुर में मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया स्मृति उद्यान का शिलान्यास - Jamshedpur news

By

Published : Jun 5, 2022, 7:07 PM IST

जमशेदपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्मृति उद्यान का शिलान्यास किया है. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि माता-पिता बेटी के जन्म लेने पर पांच फलदार पेड़ लगाएं. जमशेदपुर को हरा-भरा बनाने की दिशा में वन विभाग ने एक नई पहल की है. वन विभाग द्वारा मानगो पारडीह में एक भूखंड को चिन्हित किया गया है जिसका नाम स्मृति वन रखा है. इस स्मृति उद्यान का शिलान्यास मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. इस दौरान मंत्री ने अपने स्व. पिता की स्मृति में फलदार पौधे लगाए. उन्होंने कहा है कि पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है जो एक चुनौती भी है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से जन्म या मृत्यु दिवस की स्मृति में पौधारोपण की अपील की है. उन्होंने बताया कि प्रकृति संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है, 1972 में विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की परिकल्पना की गई थी, तब से लेकर आज तक हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. आज पर्यावरण को संरक्षित रखना एक चुनौती है हम सबको पर्यावरण बचाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है. बेटी के जन्म लेने पर पांच फलदार पेड़ लगाएं जो पर्यावरण बचाने के साथ साथ आने वाली पीढ़ी के जीवन के लिए बेहतर होगा. इस मौके पर डीएफओ सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details