Video: धनबाद के कचरा गोदाम में लगी आग, मची अफरा तफरी - Jharkhand News
धनबाद के केंदुआ कलाली मोड़ रिहायशी इलाके में स्थित आशा महाराज के कचरा गोदाम में सोमवार की देर रात अचानक आग (Fire in Dhanbad garbage godown) लगने से अफरा तफरी मच गई. कचरा गोदाम में लगी आग की ऊंची लपटों को देख आस पास के स्थानीय लोगों ने गोदाम के अंदर से प्लास्टिक की बोतल से भरी बोरियां निकाल कर बाहर सड़कों पर फेंका, ताकि गोदाम की आग पर काबू पाया जा सके. गनीमत रही बारिश की वजह से गोदाम की आग की लपटें ज्यादा नहीं फैली. वरना आस-पास की दर्जनों दुकान आग की जद में आ सकती थी. इस बीच केंदुआडीह पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद लगभग पौने बारह बजे अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी केंदुआ पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. गोदाम में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. गोदाम संचालक नंदकिशोर शर्मा के अनुसार लगभग 5 से 7 लाख के नुकसान होने की आशंका है.