मांडर में जीत का मांदर बजाने के लिए भाजपा को लगे थे 35 साल, उपचुनाव में फिर होगी अग्नि परीक्षा - मांडर में कांग्रेस
झारखंड के रांची जिले के मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर तारीख का ऐलान हो गया है. मांडर उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होगी जबकि काउंटिंग 26 जून हो होगी. यह सीट बंधु तिर्की के विधायकी खत्म होने के बाद खाली हुई है. इस सीट पर बीजेपी को जीत हासिल करने में करीब 35 साल लगे. वहीं इस बार इस सीट पर जीत गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का विषय भी है.
Last Updated : May 28, 2022, 12:20 PM IST