पंचायत चुनाव 2022: पाकुड़ में अंतिम चरण का मतदान, तीन प्रखंड के 560 बूथों पर शांतिपूर्ण वोटिंग जारी - Pakur SP
पाकुड़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के चौथे चरण में पाकुड़ के तीन प्रखंडों लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा और पाकुड़िया में मतदान हो रहा है. चौथे चरण में लिट्टीपाड़ा प्रखंड में 70 हजार 921, अमड़ापाड़ा प्रखंड में 43 हजार 566 और पाकुड़िया प्रखंड में 76 हजार 641 मतदाता कुल 1152 प्रत्याशियों का भाग्य लिख रहे हैं. तीनों प्रखंडों में वार्ड सदस्य के 666, मुखिया के 290, पंचायत समिति सदस्य के 175 और जिला परिषद सदस्य पद के 21 प्रत्याशी मैदान में हैं. शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने बूथों को अतिसंवेदनशील, संवेदनशील और सामान्य श्रेणी में रखा है. तीन प्रखंडों के कुल 560 बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी, एसपी हृदीप पी जनार्दनन, एसडीपीओ अजित कुमार विमल के अलावे पुलिस निरीक्षक, थानेदार कर रहे हैं. सभी अतिसंवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है. जबकि संवेदनशील और सामान्य बूथों पर जैप, आईआरबी एवं जिला बल की तैनाती की गयी है.