देखें Video: एसपी ने बजाया मांदर और धूम धाम से मनाया करम पर्व - पुलिस अधीक्षक अमन कुमार
खूंटी में करम महोत्सव के अवसर पर खूंटी पुलिस की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने मांदर बजाया और मांदर की थाप पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ पुलिस जवानों ने नाच गान किया. पुलिस एसोसिएशन की ओर से एसपी को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया. समारोह के दौरान महिला बटालियन ने पारंपरिक नृत्य के साथ करम डालियों को अखड़ा तक लाया. इसके साथ ही पहान पुजारियों और एसपी के साथ-साथ वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से करम पूजा किया.