रांची में गरजे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा- आदिवासियों के लिए सिर्फ हमारी पार्टी ने किया काम - बिरसा मुंडा विश्वास रैली
रांची: झारखंड की राजधानी में बीजेपी ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा विश्वास रैली का आयोजन किया. इस रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यहां एक ओर उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधी तो वहीं दूसरी तरफ ये भी बताया कि इस देश में अगर आदिवासियों के लिए कोई सरकार काम कर रही है तो वह बीजेपी है. यहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की चिंता सिर्फ बीजेपी ने की है.