Video: झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान धरना पर बैठे पत्रकार - Jharkhand News
रांची: झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र (Special session of Jharkhand Assembly) चल रहा है. इस दौरान कवरेज करने आये पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की हुई, जिसके कारण कई पत्रकारों को चोटें भी आईं. पुलिस के इस व्यवहार से नाराज पत्रकार धरना पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे (Journalists on dharna in Ranchi). ग्रामीण एसपी नौशाद आलम समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन, नाराज पत्रकार मानने को तैयार नहीं थे. दरअसल, पत्रकारों की नाराजगी इस बात थी कि उन्हें पत्रकार दीर्घा में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी.