त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना: रांची के चार प्रखंडों की काउंटिंग जारी, देर शाम तक आएगा रिजल्ट - रांची के पंडरा बाजार
रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण की मतगणना शुरू हो चुकी है. रांची के पंडरा बाजार में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुबह 8:00 बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है. प्रथम चरण में बुंडू, सोनहातू, राहे और तमाड़ में मतगणना होनी है. इसके लिए अलग-अलग काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं. वहीं मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची के पंडरा बाजार में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतगणना के लिए 119 टेबल लगाए गए हैं. प्रखंडवार टेबल की संख्या निर्धारित की गई है. बुंडू के लिए 21 टेबल, तमाड़ के लिए 49 टेबल, सोनहातू के लिए 28 टेबल और राहे के लिए 21 टेबल लगाए गए हैं. सभी टेबल पर तीन तीन मतगणना कर्मी मौजूद हैं. चुनाव परिणाम में 7 जिला परिषद सदस्य, 65 पंचायत सदस्य, 57 मुखिया और 648 वार्ड सदस्य पद के लिए खड़े उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला देर शाम तक आ जाएगा.