देखें Video: जामताड़ा-मिहिजाम एनएच 419 जर्जर, वाहन चलाना हो रहा है मुश्किल - Jamtara news
जामताड़ा से नेशनल हाइवे 419 गुजरती हैं, जो मिहिजाम तक जाती है. इस सड़क की स्थिति जर्जर है, जिसपर वाहन से चलना मुश्किल हो गया है. ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और लोगों से बातचीत की. स्थानीय लोगों बताया कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से सड़क जर्जर है. उन्होंने कहा कि इस सड़क को मरम्मत शीघ्र कराये.