धनबाद में इस्कॉन ने निकाली भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, ऑटोमेटिक रथ रहा लोगों के आकर्षण का केंद्र - Jharkhand news
धनबाद: इस्काॅन धनबाद की ओर से इस बार भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया. रथ यात्रा की शुरुआत स्टीलगेट दुर्गा मंडप से की गई. प्रभु जगन्नाथ का रथ 14 फीट चौड़ा, 15 फीट लंबा और 30 फीट ऊंचा है. इस रथ में विशेष बात यह थी कि रास्ते में पेड़ और तार आने पर यह ऑटोमेटिक ऊपर और नीचे हो रहा था. इस रथ को आईआईटीएन शिष्यों के द्वारा पिछले 1 महीने से तैयार किया जा रहा था. इस बार यह रथ हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. हर वर्ग और हर उम्र के लोग भगवान जगन्नाथ की रथ को खींच रहे हैं.