Video: धूमधाम से मनाया गया हूल दिवस, छात्रों ने निकाली झांकी - झारखंड न्यूज
पाकुड़ में गुरुवार को हूल दिवस धूमधाम से मनाया गया. हूल दिवस के अवसर पर कॉलेज के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली, जो शहर में भ्रमण किया. इस दौरान शहीद सिद्धो कान्हू की झांकी भी निकाली गयी. रैली में शामिल छात्र-छात्राएं सिद्धो कान्हू मुर्मू पार्क पहुंचे और सिद्धो कान्हू व चांद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही डीडीसी शाहिद अख्तर, एसडीओ हरिवंश पंडित, एसपी हृदीप पी जनार्दनन, नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव ने माल्यार्पण किया. इसके साथ ही आदिवासी समाज के लोगो ने पूजा अर्चना की और माल्यार्पण किया. वहीं, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डुमरिया गांव में सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर झामुमो विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने साथ माल्यार्पण किया.