कोरोना तुम जाना...फिर लौट के मत आना - कोरोना ने कैसे बदली जिंदगी
पिछले एक साल में कोरोना ने हमारी और आपकी जिंदगी में क्या कुछ नहीं बदला. कोरोना ऐसा खौफनाक मंजर लेकर आएगा यह कोई नहीं जानता था. जिंदगी को थाम देने वाला कोरोना ने हमें ऐसे दर्द दिए जिसका वक्त भी मरहम नहीं. मौत का ऐसा मंजर और ऐसी तबाही हमने नहीं देखी. दुनिया का हर शख्स रोते हुए कलेजे से यही कह रहा है कोरोना तुम जाना..फिर लौट के मत आना