देखें Video, रंगदारी नहीं देने पर होटल में घुसकर की तोड़फोड़ - Dhanbad news
धनबाद से गोविंदपुर जाने वाली सड़क के किनारे स्थित होटल ओयो रेड रोज में घुसकर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. इसके साथ ही होटल के स्टाफ के साथ मारपीट भी की है. तोड़फोड़ की घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के बाद होटल संचालक और कर्मी दहशत में हैं. होटल संचालिका रूपम श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दबंग रंगदारी की मांग कर रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने होटल में तोड़फोड़ की है. उन्होंने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि प्रकाश गुट की ओर से लगातार 40 से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग की जा रही है. इसके साथ ही बेटे को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. उन्होंने कहा कि प्रकाश गुट के अलावे सुदर्शन गुट, मुखिया गुट और शंकर तुरी गुट द्वारा भी रंगदारी की मांग जा रही है.