Video: धनबाद में आंधी तूफान में गिर गया हाई मास्ट लाइट टावर - Dhanbad news
धनबाद में आंधी तूफान से हाई मास्ट लाइट का टावर गिर गया (High mast light tower collapsed). लेकिन इस हादसे में लोग बालबाल बच गए. शहर के कंबाइंड बिल्डिंग सिटी सेंटर नजदीक लगा विशाल हाई मास्ट लाइट टावर अचानक से तेज आंधी तूफान में गिर गया. लाइट टावर को गिरता देख लोग इधर-उधर भागने लगे. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस टावर के गिरने ( light tower collapsed in Dhanbad) से वहां स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से बच गया. इस घटना के बाद शहर की सिटी सेंटर के रास्ते रेलवे स्टेशन जाने का रास्ता बाधित हो गया. प्रशासन द्वारा टावर हटाने का प्रयास किया गया, काफी मशक्कत के बाद वहां से टावर हटाकर रोड पर परिचालन बहाल किया गया.