झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद - केरेडारी थाना के बकचोमा जंगल

By

Published : Sep 30, 2022, 7:29 PM IST

हजारीबाग: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है (Hazaribag Police recovered large number of arms). हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली कारु यादव से पूछताछ के बाद हथियार और कारतूस बरामद किया है. पूछताछ के दौरान में स्वीकारोक्ति बयान में केरेडारी थाना क्षेत्र के बकचोमा जंगल में भारी मात्रा में हथियार और गोली छिपा कर रखने की बात को स्वीकार किया. जिसके बाद हजारीबाग पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान में केरेडारी थाना के बकचोमा जंगल से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद किया. बरामद सामान में 5.56 एमएम का इंसास राइफल दो, 5 .5 6 एमएम का इंसास राइफल का चार मैगजीन, 5 .5 6 एमएम का 200 जिंदा कारतूस, देसी सेमी एक कार्बाइन, देसी सेमी कार्बाइन का एक मैगजीन, 9 एमएम का एक पिस्तौल, 9mm पिस्टल का एक मैगजीन ,गोली रखने का 2 पाउच शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details