झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

देवघर में उमड़ा आस्था का सैलाब, नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ का भव्य आयोजन - श्री श्री 1008 यज्ञ का महाआयोजन

By

Published : Jun 2, 2022, 9:29 AM IST

देवघर: बाबा नगरी देवघर में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. 9 जून तक एसपी माइंस चितरा कोलियरी शिव मंदिर प्रांगण स्थित यज्ञ मैदान में श्री श्री 1008 यज्ञ का महाआयोजन हुआ है. यज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई. सर्वप्रथम कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण से निकलकर घिया पोखरा पहुंचे, जहां पंडितों ने विधि विधान से जल पूजन किया. उसके बाद सभी श्रद्धालु जल लेकर ऊपर चितरा, गेस्ट हाउस चौक, न्यू कॉलोनी, अंबेडकर चौक, दुर्गा मंदिर प्रांगण, आदि जगहों से होते हुए वापस मैदान स्थित हवन कुंड के पास पहुंचे और कलश स्थापना किया. इस दौरान चितरा सहित आसपास के क्षेत्र में माहौल भक्तिमय हो गया. इस महारूद्र यज्ञ के अवसर पर प्रतिदिन यज्ञ मंडप में हवन, पूजन के अलावा रात्रि में मुख्य मंच से देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचने वाले कलाकार भागवत कथा, रामकथा, भजन, कीर्तन आदि की प्रस्तुति देंगे. जिसमें मुख्य रूप से जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती सनातन धर्म का पाठ पढ़ायेंगे. यूपी चित्रकूट धाम से राजीव लोचन जी महाराज और विंध्याचल वाराणसी से साध्वी ऋचा मिश्रा संगीतमय रामकथा की प्रस्तुति करेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के वृंदावन से भागवत शर्मा अपनी मंडली के साथ भव्य रासलीला की प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा यूपी के प्रयागराज से भजन गायिका तृप्ति शाक्या और वृंदावन से भजन गायक विनोद शर्मा आकर्षक झांकी के साथ हिंदी भजनों की प्रस्तुति देंगे. जबकि नई दिल्ली से प्रसिद्ध प्रमोद अजमेरिया भी अपने लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति देने पहुंचेंगे. इनके अलावा झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से भी कई भजन गायक प्रस्तुति देंगे. साथ ही विशाल मेला का आयोजन भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details